केकड़ी 24 दिसम्बर(पवन राठी )
स्वामी विवेकानंद की स्मृति में आयोजित केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता चतुर्थ का आयोजन दिनाँक 25 व26 दिसम्बर2022 को किया जायेगा प्रतियोगिता के सरंक्षक रमेश चंद्र पारीक ने बताया कि उद्घाटन रा उ मा वि केकड़ी में 25 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा प्रतियोगिता संयोजक सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह होंगे अन्य अतिथियों में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू लॉयंस क्लब के प्रांतीय सभापति एस एन न्याति, सेवा निवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद मोची, शिक्षा विद राजेंद्र माथुर एवम केकड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ सिंह होन्गे प्रतियोगिता सचिव संजय वैष्णव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर 19 के सिंगल्स व डबल्स तथा आयु वर्ग 19 से 35 व 35 से अधिक हेतु डबल्स के मुकाबले होगे।