डॉ रघु शर्मा की पहल पर गडकरी ने केकड़ी में नए राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए दिये दिशा निर्देश

अजमेर। राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी को गत् दिनों अजमेर जिले के एनएच-48 पर स्थित नसीराबाद से देवली राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 52 तक की सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने हेतु एवं अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा से गुजरने वाली राज्य राजमार्ग संख्या 12, सांगानेर (जयपुर)-मालपुरा-केकड़ी-शाहपुरा-माण्डल (भीलवाड़ा) सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने हेतु आग्रह किया था। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विधायक रघु शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के तहत विचाराधीन है। गडकरी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के महत्व को समझते हुए तथा उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर रघु शर्मा द्वारा प्रस्तावित मार्गो को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए गडकरी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।

error: Content is protected !!