पेपर आउट होने पर अजमेर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट होने पर अजमेर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, इसके पश्चात आरपीएससी पहुंचकर प्रांत सहसंयोजक दिनेश चौधरी के नेतृत्व मे एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने आरपीएससी सचिव डाॅ एच एल अटल को ज्ञापन सौंपकर त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और अन्य पेपरों की भी जांच करके रद्द करने की मांग की।
प्रांत सहसंयोजक दिनेश चौधरी ने बताया कि आज सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट होने पर अजमेर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, इसके पश्चात आरपीएससी पहुंचकर एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने आरपीएससी सचिव को ज्ञापन सौंपकर त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। राजस्थान सरकार दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे आए दिन पेपर आउट किए जा रहे हैं पूर्व में हुए पेपर आउट प्रकरणों की जांच अभी तक नहीं की गई है ना ही दोषियों को कार्रवाई कर सजा दी गई जिससे पेपर आउट करने वालों के हौसले बुलंद है और आए दिन पेपर आउट किए जा रहे हैं और बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उनके सपनों को कुचला जा रहा है अभ्यर्थी मानसिक तनाव झेल रहे हैं और अभ्यर्थियों पर मानसिक और आर्थिक बोझ पड़ रहा है। एक बार पेपर स्टार्ट हो चुका था उसके पश्चात पेपर वापस ले लिया गया। सभी पेपर की जांच की जाए।
इस अवसर पर महानगर सहमंत्री उदय सिंह शेखावत, राजेंद्र कालस, अर्पित वैष्णव, रिछपाल चौधरी, मनमोहन सिंह सहित अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
देर शाम को राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा आरपीएससी पहुंचे भारी भीड़ भीड़ ने आरपीएससी द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट संबंधित आरपीएससी के द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैया के बारे में अवगत करवाया जिस पर किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी परिसर में पुलिस की धक्का-मुक्की के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ अंदर गए। ज्ञापन देने में राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ प्रांत ससंयोजक दिनेश चौधरी, उदय सिंह, राजेंद्र बंटी गुर्जर, रवि वैष्णव उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की हुई परंतु डॉक्टर मीणा के हस्तक्षेप से एबीवीपी कार्यकर्ताओं को अंदर जाने दिया। जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता एवं किरोड़ी लाल मीणा आरपीएससी चेयरमैन डॉक्टर संजय को ज्ञापन सौपकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा की राज्य सरकार की प्रतियोगिता परीक्षा के हो रहे पेपर आउट संबंधित सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने पर आरपीएससी घेराव की चेतावनी दी एवं कहा कि सुधर जाओ नहीं तो युवा सुधार देंगे और दो दिन बाद पेपर आउट संबंधी आरपीएससी प्रशासन की मिलीभगत से जो पेपर आउट हुआ है। इसकी सीबीआई जांच कर त्वरित कार्रवाई नहीं की तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान में उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
इस अवसर पर एमडीएसयू छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, महानगर मंत्री विकास गोरा, सहमंत्री उदय सिंह शेखावत, राजेंद्र कालस, उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, महासचिव अंकित शर्मा, संयुक्त सचिव संस्कृति दाधीच, रामदेव प्रजापति, जयेश चौरसिया, कुशाल प्रजापति, मोनू, चतुर्भुज, आकाश सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!