यूजर चार्ज को हटवाने के लिए महासंघ चलाएगा पोस्टकार्ड अभियान

अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में यूजर चार्ज को हटाने के लिए चलाएगा पोस्टकार्ड अभियान। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा मनमाने तरीके से व्यापारियों से यूजर चार्ज वसूले जाने का सिरे से प्रत्येक व्यापारी विरोध कर रहे है। ऐसे में महासंघ अजमेर के प्रमुख बाजार के व्यापारियों से मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवा कर उन्हें नगर निगम को यूजर चार्ज को समाप्त करने हेतु निर्देशित किया जाने की मांग की जाएगी। महासंघ प्रमुख बाजारों में पोस्टकार्ड वितरित कर प्रत्येक व्यापारी को पोस्टकार्ड अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करेगा जिससे प्रत्येक व्यापारी का मर्म इस जजिया शुल्क के विरोध स्वरूप भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा। निर्णय लेने वालों में भगवान चंदीराम,किशन गुप्ता, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, सुरेश चारभुजा, गिरीश लालवानी, राजकुमार गर्ग, जय गोयल, संजय जैन, राजीव जैन निराला, बालेश गोहिल, जरनैल सिंह, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, दीपक गुप्ता, सुभाष खंडेलवाल आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!