जैन सोशल ग्रुप ने मनाई “पुष्कर की गुलाबी सर्दी”

अजमेर, 25 दिसंबर। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जैन सोशल ग्रुप ने पुष्कर की वादियों में गुलाबी सर्दी नाम से इंद्रधनुषी कार्यक्रम रखा। विविध कार्यक्रमों से सजी शाम अलीला विला में सम्पन्न हुई, जिसमें अनिल-सुनीता गंगवाल एवं अमित ज्योति वेद ने रोचक गेम्स खिलाये व सभी को मस्ती से सराबोर कर दिया। ग्रुप के आधार पर खिलाए गए गेम्स में इंदु जैन के नेतृत्व में सफ़ेद रिबन टीम विजेता रही, जिसमें अंकुर बड़जात्या, अनिता सोनी, नीरू बड़जात्या, बीना गदिया, सोनी जैन, रमेश जैन, अनिल पाटनी, सहित क़रीब 16 सदस्य शामिल थे। डांस फ्लोर पर मिस्टर एंड मिसेज अनुराग जैन को बेस्ट कपल डांसर चुना गया।
इस अवसर पर बने सांताक्रुज ने सभी को मिठाईयां और गिफ्ट्स बांटे। गुलाबी ठंडक के बीच डीजे की धुन पर सभी ने डांस व मस्ती का भी लुत्फ़ उठाया और बीते साल की विदाई व आने वाले नए साल का जोशीले अंदाज़ में स्वागत किया व डांस का लुत्फ़ उठाया।

वर्ष 2023-25 के लिए दोषी अध्यक्ष
————————————-
इसके साथ ही वर्ष 2023-25 के लिए कार्यकारिणी ने सुनील दोषी को अध्यक्ष चुना। इससे पूर्व 18 सदस्यी कार्यकारिणी के भी चुनाव हुए जिसमें आर के बोहरा, बिमल चन्द गट्टी, प्रदीप पाटनी, राजकुमार पाटोदी, शैलेंद्र बड़जात्या, रमेश बड़जात्या, राजेश बोहरा, अमित जैन, अशोक गदिया, श्रीमती रूपश्री जैन, सुनील दोषी, नरेश गंगवाल, संजय सोनी, श्रीमती इंदु जैन, प्रमोद सोगानी, सुभाष बड़जात्या, विनय गदिया व अनिल बड़जात्या निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम में करीब 105 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्थाऐं मनोज मड़ोसिया ने संभाली, जबकि कार्यक्रम का संचालन वर्तमान ग्रुप अध्यक्ष रूपश्री ने किया।

अनिल कुमार जैन
जैन सोशल ग्रुप, अजमेर
मोबाइल – 9829215242

error: Content is protected !!