अजमेर से भी जायेगें प्रतिनिधि
अजमेर-4 जनवरी-27वीं सिंधु दर्शन यात्रा की तैयारियों के लिए सिंधु दर्शन यात्रा समिति की अखिल भारतीय आवश्यक बैठक कुरुक्षेत्र हरियाणा में आने वाली 16 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। सिन्धु दर्शन उत्सव लेह लद्धाख में 23 जून से 27 जून 2023 तक आयोजित किया जायेगा।
प्रदेश प्रभारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि समिति के प्रमुख प्रबन्धको व कार्यकर्ताओं की इस बैठक में मुरलीधर मखीजा की अध्यक्षता व यात्रा के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार जी का सानिध्य रहेगा। बैठक में आने वाले पदाधिकारी यात्रा में जाने वाले यात्रियों के भरे हुए फॉर्म साथ लाऐगें। बैठक में यात्रा के सफल आयोजन हेतु चर्चा कर अंतिम रूप दिया जायेगा।
सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर से जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिये स्वामी कॉक्पलेक्स पर आवेदन फार्म व पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी जिससे यात्रा में अधिक जुडाव हो सके।
मोहन तुलस्यिाणी,
मो.9413135031