वराह मन्दिर में भगवान वराह के लगाया पौष – बडा का भोग

केकड़ी 4 दिसम्बर(पवन राठी)
बघेरा स्थित प्रसिद्ध वराह मन्दिर में बुधवार को भगवान वराह के पौष – बड़ा का भोग लगाकर पौष – बडा महोत्सव मनाया गया। पौष – बडा महोत्सव समिति के प्रवक्ता विष्णु पाठक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन सहयोग से भगवान वराह के पौष – बडा महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव के प्रातः से ही भगवान वराह के समक्ष भजन गायको ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतिया देकर भगवान को रिझाने का प्रयास किया वही श्रोतागणों को झूमने पर मजबूर कर दिया । अपरान्ह सवा दो बजे भगवान की महाआरती कर हलुआ और बडो का भोग लगाया गया तत्पश्चात् प्रसादी वितरण की गई। इस मौके पर सैकडो ग्रामीण जन उपस्थित थें ।

error: Content is protected !!