संस्कारों की उत्पत्ति महिलाओं से

अपना कर्तव्य निभाएं महिलाएं – यशस्विनी माताजी
महिला संस्कार शिविर का आयोजन 8 – 9 जनवरी

यशस्विनी माताजी के पावन सानिध्य में 8 जनवरी से 9 जनवरी तक महिला संस्कार शिविर का आयोजन श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है माताजी ने बताया कि यह संस्कार शिविर मैं अजमेर जैन समाज की सभी महिलाओं को अवश्य रूप से शामिल होना चाहिए माताजी ने कहा कि जितनी भी अजमेर की जितने भी महिला मंडल है उनको इस शिविर में शामिल होकर मंडल होने की सार्थकता प्रकट करनी चाहिए शिविर में किस तरह महिलाओं को अपने परिवार अपने समाज के प्रति कैसा व्यवहार क्यों दृष्टिकोण रखना चाहिए वह सब सिखाया जाएगा
जागृति मंच के सुनील जैन बड़जात्या ने कहा कि माता जी के पावन सानिध्य में होने जा रहे हैं इस शिविर में अजमेर दिगंबर जैन समाज की सभी महिला मंडल को आमंत्रित कर रहे हैं दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक यह शिविर रहेगा संत भवन पार्श्वनाथ कॉलोनी में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है 8 जनवरी को शिविर में इंदु जैन चित्र अनावरण मंजू लता गोधा दीप प्रज्वलन एवं प्रेमलता सोनिया बड़जात्या पाद प्रक्षालन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेगी

error: Content is protected !!