रामस्नेही संत बख्शीराम जी का देवलोक गमन–बैकुंठी निकाल दी अंतिम विदाई

केकड़ी 7 जनवरी(पवन राठी)
बृह्मलीन संत रंगराम महाराज के परम शिष्य केकड़ी राम द्वारा के रामस्नेही संप्रदाय के संत बक्शी राम का आज देवलोक गमन हो गया है जिनकी बैकुंठी यात्रा आज दोपहर रामद्वारा से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ होकर सूरजपोल गेट, माणक चौक, चारभुजा मंदिर, लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, देवगांव गेट के बाहर होते हुए रामानंद कोट स्थित बृह्मलीन संत रंगराम महाराज की समाधि स्थल पर जाकर नारियल व पीपल, चंदन की लकड़ियों से रामस्नेही परंपरा से अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर शाहपुरा से राम स्नेही संप्रदाय के भंडारी संत जगबल्लभराम, चेतराम, धीरज राम, दिलखुश राम, रामप्रकाश राम,निर्मल राम,चितोड से रमता राम, जोधपुर से रामविचार राम आदि संत उपस्थित थे।
बैकुंठी यात्रा में रामस्नेही भक्तजन, महिलाएं, पुरुष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे तथा जगह जगह शहरवासियों द्वारा बैकुंठी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किये।

error: Content is protected !!