श्री वराह क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम बघेरा में आयोजित वराह क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुवा।
खेल हमे धैर्यता, सहनशील बनना सीखाता है तथा हारने वाली टीम को हार से निराश नही होना चाहिये तथा उससे सीख लेकर पुनः आगे की रणनीति बना कर पूरी तैयारी के साथ आगे होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिये यह बात शत्रुध्न गौतम ने श्री वराह क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही । प्रतियोगिता के प्रवक्ता मनीष उपाध्याय ने बताया कि सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने शिरकत की तथा फाइनल मुकाबला भैरु क्लब व श्री वराह क्लब के बीच हुआ जिसमे श्री वराह क्लब ने भैरु क्लब को हराकर विजयश्री प्राप्त की I समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम , विशिष्ठ अतिथि धर्मराज चौधरी तथा अध्यक्षता मनीष उपाध्याय राम सिंह राठौड थें। मुख्य अतिथि ने उप विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये नगद व ट्राफी तथा विजेता टीम की इक्कीस हजार रुपये नगद व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बन्धन करवा कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित करने पंकज पाठक नरेंद्र .कपिल रोहित दिलकुश अक्षय हर्षित सभी कार्यकर्ता , प्रतियोगी व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!