केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)केकड़ी शहर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक बोलेरो को नायक़ी के पास रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो एक किलो अफीम बरामद हुई।
सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर चालक हड़बड़ा गया।एक किलो अफीम एक थैली में बरामद होने पर जब पुलिस ने उसके परमिट व लाइसेंस आदि की मांग की तो चालक ने अनभिज्ञता जाहिर की।
इस पर केकड़ी सिटी पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में मुकेश तेली (27)पुत्र हीरालाल तेली निवासी उनदरो का खेड़ा पुलिस थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर वाहन बोलेरो को जप्त कर लिया है।जप्त अफीम की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
एन डी पी एस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच सरवाड़ थानाधिकारी सूर्य भान सिंह को सुपुर्द की है।
जांच अधिकारी द्वारा गिरफ्तार आरोपी से गहन पूंछताछ कर रहे है जिससे कि तस्करी के पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो सके।
पुलिस कार्यवाही करने वाली टीम में जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम में केकड़ी सिटी पुलिस ए एस आई अनिल कुमार जाखड़-ए एस आई गोपाराम-ए एस आई राजेन्द्र शर्मा कांस्टेबल रामराज सामरिया-शुभकरण व छोटूराम एवम सावर पुलिस थाने के थानाधिकारी रामस्वरूप चौधरी व कांस्टेबल तेजमल सम्मिलित थे।