केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)
मां श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान केकड़ी की आम सभा सत्यनारायण प्रजापति भराई वालों की अध्यक्षता में पापड़ा भेरुजी के स्थान पर की गई। सर्वप्रथम प्रजापति समाज के पंचों द्वारा मां श्रीयादे के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया सचिव रामधन प्रजापति ने बताया कि 23 जनवरी सोमवार को श्रीयादे जयंती मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें शोभायात्रा व प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में शेष रहे भामाशाह सम्मान समारोह एवं कन्यादान राशि की सिलाई मशीन उपहार स्वरूप वधू पक्ष को दी जाने का भी निर्णय लिया गया साथ ही अधिक से अधिक समाज बंधुओं से अपील की गई कि श्रीयादे जयंती धूमधाम से मनाई जाए तथा सत्यनारायण प्रजापति ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगाने पर विचार व्यक्त किए समाज के अलग-अलग विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए आगामी बैठक 15 जनवरी को रखने का निर्णय लिया गया आम सभा में भेरुजी केकड़ी रामदेव , शिवजी, शिव प्रकाश जी, रामधन घटियाली, बद्रीलाल ललाई, हेमराज तस्वारिया, घीसा ,आमली सूरज करण गुड़गांव ,भंवर लाल बोगला, छोटू , रामदेव , लाला , कन्हैया लाल , कमलेश , रामप्रसाद ,रायचंद आदि प्रजापत बंद उपस्थित थे बैठक का संचालन सचिव रामधन प्रजापति कोहड़ा वालों ने किया।
