आन लाइन नकल शाखा का जिला जज भाटी ने किया उद्घाटन

केकड़ी के वकीलों के कार्य को बेहतरीन बता जिला जज ने की तारीफ
========================
सभी नकल का आन लाइन स्टेटस देख सकेंगे

========================
केकड़ी 9 जनवरी (पवन राठी)सोमवार को केकड़ी न्यायालयों की नकल शाखा को ऑन लाइन करने की सौगात जिला एवम सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने दी।
इससे पूर्व जिला जज भाटी ने नकल शाखा का फीता काट कर अंदर प्रवेश किया और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की ।अधिवक्ता मुरलीधर शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई।इसके बाद कंप्यूटर का बटन दबाकर आन लाइन कार्य का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात बार सभा भवन में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में बार पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जिला जज भाटी का अभिनंदन किया।बार अध्यक्ष राठौड़ ने साफा बंधवा कर राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया।
बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवम उपाध्यक्ष रामावतार मीणा द्वारा एस सी एस टी व पोक्षो कोर्ट खोलने सहितअन्य मांगो का ज्ञापन सौंपा।
जिला जज भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं केकड़ी बार की मांगों को पूर्ण करवाने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।
इसके साथ ही भाटी ने उपस्थित अधिवक्ताओं से कहा कि आप लोग बहुत अच्छा कार्य कर रहे है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।इसके साथ ही वरिष्ठ वकीलों से आह्वान किया कि वे लीगल ऐड के तहत साल भर में एक पीड़ित का मुकदमा फ्री में लड़े।जिसका उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

समारोह में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संख्या दो कुंतल जैन अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक युवराज सिंह गुजर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो कविता राणावत सिविल न्यायाधीश मर्यादा शर्मा बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ जिला जज के साथ मंचासीन रहे।
केकड़ी बार की तरफ से स्वागत भाषण उपाध्यक्ष रामावतार मीणा द्वारा दिया गया।
पूर्व अध्यक्ष चेतन धाबाई ने भी समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर बार उपाध्यक्ष रामावतार मीणा सुरेंद्र सिंह राठौड़ गजराज सिंह कानावत शिवप्रताप सिंह राठौड़ मनोज आहूजा नवल किशोर पारीक परवेज नकवी चेतन धाबाई हेमंत जैन शैलेन्द्र सिंह राठौड़ हेमराज कानावत सीताराम कुमावत नितिन जोशी मुकेश गढ़वाल भेरू सिंह राठौड़ रवि शर्मा प्रह्लाद वर्मा एन के वर्मा दसरथ सिंह काण्डलोत विजेंद्र पाराशर गजेंद्र पाराशर पवन कुमार राठी रोडुमल सोलंकी सहित सभी बार सदस्य एवम मुंशीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!