समाज एक होगा तभी विकास संभव

परम पूज्य मुनि श्री 108 संबुद्धसागरजी महाराज ने पार्श्वनाथकॉलोनी वैशाली नगर में प्रवचन देते हुए कहा कि सामाजिक व्यवस्था का एक रूप होता है उसमें लड़ध
झगड़ के आगे नहीं बढ़ जा सकते हैं परस्पर मैत्री भाव को धारण करना पड़ता है समाज में अगर आपस में तरह होगा तो समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वावधान में आज मुनि श्री संबुद्धसागरजी महाराज एवं यशस्विनी माताजी के पावन सानिध्य मिला माताजी ने कहा कि सुख और दुख जीवन के दो पहलू हैं कभी सुख आता है तो कभी दुख आता है महत्व तो इस बात का है कि हम दुख की घड़ी में भी सहज भाव से खड़े रहे
महिला संस्कार शिविर का समापन हुआ
प्रातकाल प्रवचन सभा के बाद दोपहर में 2:00 बजे यशस्विनी माता जी के सानिध्य में महिला संस्कार शिविर का भव्य समापन हुआ माताजी ने कहा की महिलाओं को एकत्रीकरण का भाव अपने जीवन में स्थापित करना चाहिए एवं समाज एवं परिवार के लिए तल्लीनता के साथ काम करना चाहिए तभी संस्कारों की उपलब्धता का योगदान हो सकता है
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि मुनि श्री 108 संबुद्धसागरजी महाराज
कजिन शासन नाका मदार प्रातकाल विहार हुआ और पार्श्वनाथ कॉलोनी में प्रातः काल 8:30 प्रवेश हुआ प्रवचन के पश्चात दोनों महाराज जी की आहार चर्या संपन्न हुई उसके पश्चात 1:30 बजे नाका मदार के लिए विहार कर दिया आज की प्रवचन सभा में प्रेमलता सुनीता जैन ने पाद प्रक्षालन किए मंजू लता गोधा ने श्रीफल अर्पित किया आज की महिला संस्कार शिविर में इंदु जैन को सम्मानित किया गया प्रवचन सभा में अशोक अजमेरा माणक बड़जात्या जिनेंद्र बाकलीवाल महावीर अजमेरा राकेश गदिया नेमीचंद पाटनी विपिन चांदीवाल नीरज पाटनी कमल गंगवाल आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!