राजस्थान के समस्त अस्पताल में पार्किंग शुल्क समाप्त करने की मांग

आज दिनांक 9 जनवरी 2023 को भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रभारी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु ने नेतृत्व में युवाओ द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र भेज करी पार्किंग शुल्क समाप्त करने की मांग रखी गयी
राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि जिस प्रकार आपके द्वारा पूरे राजस्थान में मुफ्त दवाई योजना लाये उसके बाद मुफ्त सभी प्रकार की जाँच योजना लाये और पूरे देश मे एक अभूतपूर्व मिसाल प्रस्तुत की । परन्तु जब एक गरीब व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ लेने चिकित्सालय पहुँचता है, तब प्रवेश करता है तोह वहाँ पार्किंग शुल्क पहले वसूला व मनमाना घण्टे के आधार पर वसूला जा रहा है जिस से गरीब व्यक्ति को मुफ्त में दवाई जांचों की आशा करके आते है उनको राशि देनी पड़ती है।
आपसे अनुरोध है कि राजस्थान की जनता आपसे यह अपेक्षा करता है कि राजस्थान के चिकित्सालय में लग रहा पार्किंग शुल्क भी समाप्त करना चाहिए, जिस से आम जनता को लाभ मिल सके। वर्ना युवा बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदार सरकार की होगी।
राजीव भारद्वाज बगरु
9928577734

error: Content is protected !!