21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं विशाल संत सम्मेलन कल से 17 जनवरी तक मेहरू कला में

केकड़ी 9 जनवरी (पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम मेहरू कला में दिनांक 10 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक कल से सात दिवसीय 21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ विशाल संत सम्मेलन का भव्य आयोजन श्री 108 महंत श्री हरिदास जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। श्रीराम महायज्ञ के मुख्य अतिथि श्री अनंत विभूषित जगतगुरु श्री निंबकाचार्य श्री 1008 श्री श्याम शरण देवाचार्य ,श्री श्रीजी महाराज सलेमाबाद, महामंडलेश्वर श्री जी 1008 श्री जगदीश पुरी जी महाराज शकरगढ़ भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008 महाराज त्यागी पंचमुखी दरबार मेवाड़ मंडल अध्यक्ष भीलवाड़ा, श्री श्री 1008 श्री प्रेमदास जी महाराज मोनी बाबा खाक चौक अयोध्या, श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज खाक चौक अयोध्या, श्री श्री 1008 श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज नरसिंह टेकरी ओकारेश्वर ,श्री श्री 1008 श्री सुदर्शन दास जी महाराज किशोरी कृपा कुंज वृंदावन, श्री श्री 1008 श्री वैष्णव दास जी महाराज महालक्ष्मी मंदिर झांगरिया तालाब जूनिया होंगे।

error: Content is protected !!