अजमेर 09 जनवरी 2023 – कला व संगीत को समर्पित सुर सरगम संस्था की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में एक शानदार संगीत संध्या का आयोजन किया गया। वैरायटी कार्यक्रम स्वरूप दिनेश कुमार खोरवाल अध्यक्ष व अनुपम सिंह राठौड़, सांस्कृतिक सचिव द्वारा गीत चयन कर किया गया।
प्रगति नगर कोटड़ा में हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने नृत्य व गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तृतियॉं दी। मॉं शारदे की वंदना के बाद दिनेष खोरवाल व शषी चौधरी ने युगल गीत ‘‘दिन महिने साल गुजरते जायेगे’’ से कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉक्टर एन. के माथुर ने ‘मेरी कहानी भूलने वाले’ शशि चौधरी व दिनेश खोरवाल ने ‘दिन महीने साल गुजरते जायेंगे’, नीरज जैमन व सुनीता जैमन ने ‘‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’’, ललित शर्मा ने ‘‘मै तेरे प्यार में पागल’, अनुपम राठौड़ ने ऐसी दीवानगी, सुनीता सिंघल ने ‘आपकी नजरो ने’, सोहनसिंह ने ‘तुमने किसी की जान को’, अरविन्द मिश्रा व सविता मिश्रा ने ‘ये पर्वतों के दायरे’, रेखा खोरवाल व दिनेष खोरवाल ने ‘दीवाना हुआ बादल’, सुरेन्द्र सिंह तॅंवर व शषी चौहान ने ‘ये वक्त ना खो जाए’, नीलिमा पंवार ने ‘मैं हूूॅ खुष रंग हिना’ गाकर खूब तालियॉं बटोरी। सुब्रतो दत्ता ने ‘जवानियॉं ये मस्त’, ब्रजभूषण शर्मा ने ‘सॉंसो की जरूरत है जैस’, डॉ. एन.के. माथुर ने ‘मेरी कहानी भूलने वाले’, गाकर सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम की श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए श्वेता शर्मा व अनुपम सिंह राठौड़ ने ‘मीना से ना साकी से’ शानदार आगाज किया, ललित शर्मा द्वारा ‘टप टप टपोरी’ को उम्दा अंदाज में पेश किया गया।
कार्यक्रम में रेखा शर्मा ने ‘संसार से भागे फिरते हो’, गीत पर शानदार नृत्य पेष कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारो ने ‘हस्ते-हस्ते कट जाये रस्ते’ समूह गीत गया। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक आर.के.दुआ व सह-संरक्षक अनिल सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(दिनेष खोरवाल)
मो. 9001196182
