बार उपाध्यक्ष रामावतार मीणा का जन्म दिवस हर्सोल्लास से मनाया

केकड़ी 10 जनवरी (पवन राठी)बार एसोसिएशियन केकड़ी द्वारा मंगलवार को बार उपाध्यक्ष एडवोकेट रामावतार मीणा का जन्म दिवस बार सभा भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर केक कटवाकर साफा बंधवा कर उनका मुह मीठा करवाया गया।
गौर तलब है कि बार एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से अधिवक्ताओ का जन्म दिवस पूरे पारिवारिक माहौल में मनाने की परंपरा रही है।सभी अधिवक्ता गण परिवार की तरह से रहते है और एक दूसरे के सुख दुख में काम आते है।इसी सौहाद्रपूर्ण वातावरण के कारण केकड़ी बार एसोसियन की पूरे राज्यभर में एक विशेष पहचान कायम है।पारिवारिक वातावरण के कारण ही आपसी भाईचारा बार मे कायम है।
आज सम्पन्न जन्म दिवस समारोह में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ -विजेंद्र पाराशर- नवल किशोर पारीक -मनोज आहूजा -शिव प्रताप सिंह राठौड़ गजराज सिंह कांनावत-अश्विनी सहाय भटनागर- परवेज नकवी -दिनेश कुमार पारीक- पवन कुमार राठी -गजेंद्र पाराशर सुरेंद्र सिंह राठौड़ -सुरेंद्र सिंह धन्नावत -भेरू सिंह राठौड़ -रवि शर्मा -भारती पोपटानी -रोडुमल सोलंकी लोकेश शर्मा डी एल वर्मा प्रह्लाद वर्मा सहित अनेको अधिवक्तागण एवम मुंशीगंण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!