मृत्यु शाश्वत सत्य है इसे पहचानिए – यशस्विनी माताजी

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वावधान में चल रही प्रवचन सभा की दौरान यशस्विनी माताजी ने कहा की मृत्यु शाश्वत सत्य है इसको जानना चाहिए पहचानना चाहिए राजा हो या रंक सभी का मृत्यु से परिचय अवश्य होता है इसलिए घबराइए नहीं इसको पहचान करना सीखो जानना सीखो हर वस्तु का एक अंत होता है और उसके अंत में ही उसका सार छिपा होता है मनुष्य का भी अंत उसकी मृत्यु है फर्क केवल इतना सा है कि वह इस अंक को प्राप्त कैसे करता है अवसाद जब मनुष्य में आ जाता है तो वह मरने की तमन्ना करने लग जाता है उसको लगता है कि मर जाऊंगा तो सब बातों से पीछे छूट जाएगा ऐसा करना कायरता है मृत्यु आएगी लेकिन उसका एक समय निश्चित है उसको आमंत्रित ना करें वह व्यवस्थित है समय पर अपने आप आ जाएगी हमें अपने अच्छे कर्मों के माध्यम से अपने अंत को जागृत एवं सुरक्षित रखना है इसीलिए शास्त्रों में कहा है की मृत्यु शाश्वत सत्य है इसको पहचानिए आज की प्रवचन सभा में इंदु जैन ने मंगलाचरण किया एवं सभा में जिनेंद्र बाकलीवाल महेश गंगवाल कमल बड़जात्या आदि उपस्थित थे
संध्या काल में माता जी की आरती उतारी की माताजी के नित्य प्रवचन वैशाली नगर पारसनाथ कॉलोनी में हो रहे हैं

error: Content is protected !!