शिकारियों के लगाए जाल में फंसा बेजुबा, विशाल ने देर रात को रेस्क्यू कर बचाई जान

केकड़ी 11 जनवरी(पवन राठी) विगत रात्री करीब 9 दौराई के नजदीक एक बेजुबान शिकारियों के लगाए शिकंजे में फंस गया , जो कि सड़क से गुजरते हुए कृष्णा पेट्स के ओनर विशाल राजपुरोहित एडवोकेट को दिखाई दिया ।जाल में फंसा बेजुबान दर्द के मारे चिल्ला रहा था । काफी देर मशक्कत करने के बाद भी शिकंजा को खोलने में असफल रहने पर राजपुरोहित ने नजदीगी गांव डोराई जाकर वहा से कंजर समुदाय के लोगों को बुलाया , व उनकी मदद से बेजुबान डॉग को शिकंजे से छुड़वाया। , राजपुरोहित ने बताया कि कुछ लोग इतने भूखे हो गए हैं कि वह छोटे से छोटे बेजुबान जानवर को भी अपना निवाला बना लेते हैं , वह उनको पकड़ने के लिए जगह-जगह शिकंजे लगा देते है जिसमे आए दिन कोई ना कोई बेजुबान जानवर फस कर दर्द के मारे अपनी जान दे देता है ।

error: Content is protected !!