केकड़ी 11 जनवरी (पवन राठी) / केकड़ी जिला बनाओं टोल हटाओं अभियान तहत आज बघेरा गांव के व्यक्तियों ने जोरदार रूचि दिखाई। अशोक पारीक के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कस्बे के विद्यार्थियों, युवाओं और आमजन के साथ सैकड़ों व्यक्तियों ने शामिल होकर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर सहभागी बने। इस अभियान के अध्यक्ष श्री अशोक पारीक ने कहा कि केकड़ी जिला बने यह केकड़ी के लोगो का हक है । उन्होंने आह्वान किया की आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं। इस अभियान में ग्रामीण परिवेश के व्यक्तियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां के व्यक्तियों ने जिला नहीं होने के साथ-साथ टोल को भी बघेरा गांव के लिए गहरा अभिशाप बताया। जिससे लोगो को राहत मिलनी चाहिए।