कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल-कन्हैयालाल चौधरी

केकड़ी 11 जनवरी(पवन राठी) / जनआक्रोश अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा अजमेर जिला प्रभारी व टोडा-मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी के सानिध्य में मिस्डकॉल अभियान विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न हुआ,इस मौके पर जिला प्रभारी कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने गत विधानसभा चुनावों के दौरान यू तो को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने किसानों को कर्ज माफ करने सहित समाज के हर वर्ग को लुभाकर वोट हासिल करने के लिए अनेको वायदे कर राजस्थान में सरकार बनाई लेकिन आज 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपने वादे पूर्ण करने में पूर्णतया विफल रही है आज महिला अत्याचार दलित अत्याचार राजस्थान देश में नंबर वन पर है दिनदहाड़े हत्या बलात्कार रोजमर्रा हो रहे हैं युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है भर्ती परीक्षाओं के पेपर बेचने का धंधा इस सरकार के कर्ताधर्ता ओं की रहनुमाई में चल रहा है इन सबसे राजस्थान की जनता त्रस्त है जिससे निजात दिलाने हेतु भाजपा राजस्थान प्रदेश द्वारा राजस्थान की नकारा व भृष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनआक्रोश कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके तहत पूर्व में 200 विधानसभाओ में निकाली गई रथयात्रा कर रथों में लगाई गई शिकायत पेटी में हर जगह से भारी संख्या में राजस्थान सरकार के क्रिया कलापो के विरोध में महिलाओं,युवाओ,किसानों सहित समाज के हर तबकों ने अपनी पीड़ा का इजहार किया है ओर ये राजस्थान की त्रस्त जनता आने वाले चुनाव में राजस्थान से काँग्रेस का सुंपडा साफ कर देगी। में आम जनता से आव्हान करता हूँ कि मिस्डकाल के माध्यम से आमजन की समस्याओं से अवगत कराने के लिए अपना योगदान दें जिससे सरकार गूंगी बहरी सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने को विवश हो।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अजमेर जिला प्रभारी व टोडा मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी सहित जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,किसानमोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, तिलोक चन्द जेन,जिनेश जैन,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,दुर्गेश प्रजापत, कान सिंह चौहान,लक्ष्मीनारायण मालावत,गिरधारी चौधरी,सुरेश बैरवा,धनराज कच्छावा,धर्मपाल गुर्जर,राजेन्द्र चौधरी, रमेश बैरवा,राजाराम बैरवा,दिलखुश गुर्जर,रामप्रसाद रेगर,राजेन्द्र जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!