केकडी 12 जनवरी(पवन राठी)
भारत विकास परिषद शाखा केकडी द्वारा स्थानीय डाक बंगले में स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक पर स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई व इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी से स्वामी जी के बताए गए मार्ग पर चलते हुए देश के गौरवशाली अतीत को कायम रखने का आव्हान किया गया । इस मौके पर शाखा अध्यक्ष कैलाश चंद जैन,सचिव रामधन प्रजापत,वैध सुरेश चंद शर्मा,श्याम सुंदर माहेश्वरी,राकेश तोषनीवाल,अनिल राठी,भगवान स्वरूप माहेश्वरी,पुरुषोत्तम काबरा, रामबाबू स्वर्णकार,नंद लाल जेन सहित परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही शाखा द्वारा निकटवर्ती केरोट ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 100 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में सांपला निवासी बजरंग प्रसाद मजेजी परिषद अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन सचिव रामधन प्रजापति सदस्य वैद्य सुरेश कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य याकूब अहमद उपस्थित रहे।
