मित्तल हॉस्पिटल में महिला के घुटने की गद्दी की रिपेयर और एचटीओ सर्जरी एक साथ

हड्डी रोग विशेषज्ञों की टीम ने दूरबीन द्वारा किया ऑपरेशन
अजमेर 12 जनवरी ()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में एक महिला के घुटने की गद्दी की दूरबीन के जरिए रिपेयर और हाई टिबियल ऑस्टियोटॉमी (एचटीओ) ऑपरेशन एक साथ किया गया। महिला घुटनों में दर्द के कारण ठीक से चलने-फिरने और उठने -बैठने में तकलीफ महसूस कर रही थी। ऑपरेशन के बाद महिला को आराम है।
ऑपरेशन मुम्बई से आए डॉ पार्थ अग्रवाल व डॉ संदीप, जयपुर के डॉ अक्षत खंडाका एवं डॉ रोहित गोयल, अजमेर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक जैन की टीम ने किया। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के ऑपरेशन थियेटर में करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ राजीव पाण्डे, ओटी स्टाफ भगवान, मुकेश व ओमप्रकाश का भी विशेष योगदान रहा।
जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय महिला के घुटने में घिसावट थी इस अवस्था में एक दिन चलते हुए उनका पैर मुड गया। दुर्घटना में उनके घुटने की गद्दी भी फट गई। यह प्रारम्भिक अवस्था थी। महिला के एमआरआई एवं स्केनोग्राम जांच कराए जाने पर उनके पैर में टेढ़ापन भी देखा गया।
डॉ पार्थ के अनुसार ऑपरेशन के दौरान दूरबीन से महिला के घुटने की गद्दी को रिपेयर किया गया। पैर का टेढ़ापन घुटने के नीचे वाली हड्डी ( टिबिया) को काट कर प्लेट लगाकर सीधा किया गया। महिला को इससे आराम है।
गौरतलब है कि संभाग क पहले एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर दूरबीन से सर्जरी का केंद्र बन गया है जहां ब्रेन व स्पाईन, कैंसर, गैस्ट्रो, कान-नाक-गला, पथरी, पेशाब एवं मूत्र रोगों से संबंधित सर्जरी भी दूरबीन के जरिए की जाती है।, एक ही छत के नीचे सभी सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है।

error: Content is protected !!