केकड़ी जिला बनाओ टोल हटाओ संघर्ष अभियान : मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा

केकड़ी 13 जनवरी (पवन राठी) / राजस्थान में नए जिले बनाए जाने की कवायत के साथ ही केकड़ी को जिला बनाये जाने की मांग और सरगर्मियां तेज हो गई है। राजस्थान में नए जिला बनाए जाने की चर्चा तेज हो रही है इस उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने रामलुभाया कमेटी का गठन भी किया था जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। केकड़ी भी जिला बनाए जाने की कतार में खड़ा है ।
इसी उद्देश्य के मध्यनजर केकड़ी जिला बनाओ टोल हटाओ संघर्ष अभियान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने बताया की की केकड़ी जिला बने क्योंकि यह केकड़ी का हक है। उन्होंने ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केकड़ी को जिला बनाने एवं क्षेत्र को टोल मुक्त कराने के उद्देश्य से आगामी 20 जनवरी 2022 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे “केकड़ी जिला बनाओ टोल हटाओ संघर्ष अभियान” के बैनर तले केकड़ी उपखंड अधिकारी महोदय को राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।। इस उद्देश्य से अभियान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने क्षेत्र की आम जनता हर खास और आम नागरिक से अपील है कि इस पावन अवसर व कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए और केकड़ी पधारे।

error: Content is protected !!