अमरापुर सेवा घर का वार्षिकोत्सव व मूर्ति अनावरण समारोह कल 14 जनवरी को

अजमेर 13 जनवरी। प्रगति नगर, कोटडा श्री अमरापुर सेवा घर से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा भव्य मूर्ति स्थापना समारोह आयोजित किया जायेगा
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अमरापुर सेवा घर के संस्थापक व संरक्षक अमोलक खानचन्दानी के पिताश्री हुंदलदास ताराचंद खानचंदानी की मूर्ति का अनावरण व वार्षिकोत्सव समारोह कल शनिवार 14 जनवरी 2023 प्रातः 11 बजे 423, खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर, कोटड़ा अजमेर पर किया जाएगा, यह सम्पूर्ण कार्यक्रम संत महात्माओं व प्रबुद्धजनों के कर कमलों द्वारा सम्पादित किया जायेगा।
शंकर बदलानी ने बताया कि अमेरिका के एनआरआई व संस्था के सरंक्षक अमोलक खानचंदानी का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।
शंकर बदलानी
सचिव
9251003143

error: Content is protected !!