अंसारी समाज सरवाड़ ने डॉ रघु के निवास पंहुच किया अभिनंदन

केकड़ी 18 जनवरी(पवन राठी)अंसारी समाज सरवाड़ के सदर हाजी आमीन मोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में समाज के प्रीति निधि मंडल सम्मानीय डॉ रघु शर्मा विधायक महोदय के फार्म हाउस पर पहुंचकर सरवाड़ में फरवरी माह में आयोजित होने वाला प्रथम प्रतिभाओं को सम्मान करने के लिए निमंत्रण दिया गया उक्त समय डॉ रघु शर्मा ने सब को आश्वस्त किया और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चे एवं बच्चियों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इस शुभ अवसर पर समाज ने डॉक्टर को शर्मा को साफा माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर भैया का भी हार्दिक स्वागत अभिनंदन इस मौके पर समाज के पार्षद प्रतिनिधि बाबू मोमीन अब्दुल हमीद हाजी हुसैन मोहम्मद जी रोशन अली इस्लामुद्दीन रियाजुद्दीन लतीफ बेगडी अली मोहम्मद सलीम तथा नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामस्वरूप प्रजापति आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!