श्री आदिनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव का आयोजन 20 को

अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा अजमेर द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामूहिक पूजन एवं अभिषेक कार्यक्रम आगामी दिनांक 20 जनवरी 2023 (शुक्रवार) माघ कृष्णा चतुर्दशी को प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 *आदिनाथ मोक्ष(निर्वाण) कल्याणक* पर्व कें पुनीत पावन प्रसंग पर वीतराग विज्ञान स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट पुरानी मंडी अजमेर द्वारा *संचालित दिगंबर जैन ऋषभायतन अध्यात्धाम* वैशाली नगर अजमेर के मनोहारी आदिनाथ भगवान की भव्य वेदि के सम्मुख विशाल जिनमंदिर जी परिसर में पंडित धन्य कुमार जी शास्त्री के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। सभी सदस्यों से अनुरोध है की इस पुण्यदायक कार्यक्रम मैं सपरिवार उत्साह के साथ उपस्थित होकर समस्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार से रखी गई है:-
प्रातः 7: 15 से:-सामूहिक जिनाभिषेक
7:45 से 9:00 बजे तक:-सामूहिक पूजन एवं निर्वाण मोदक समर्पण कार्यक्रम।
कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सदस्य अपने आगमन की पूर्व सूचना फोन या मैसेज के माध्यम से अवश्य दे देवें ताकि कार्यक्रम संचालन सही ढंग से नियोजित हो सके।

अध्यक्ष:- संजय सोनी
मो. नं. 9829271063
सचिव:- सुरेश जैन (गदिया) मो.नं.9530210113

error: Content is protected !!