आकर्षक एवम रोचक वार्षिकोत्सव एवम पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम हुवा सम्पन

केकड़ी 19 जनवरी (पवन राठी)केकड़ी के 1894 में स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवम पुरुस्कार वितरण समारोह पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के मुख्य आतिथ्य एवम नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी हेमंत जैन -शिक्षा विद रमेश चंद पारीक पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत धर्मेंद्र धातरवाल पालिका उपाध्यक्ष संपत देवी झारोटिया अंकुर सेनी आई आई टी ने समारोह को विशिष्ठ आथित्य प्रदान किया।समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दशरथसिंह सिंह शक्तावत द्वारा की गई।
समारोह के प्रारंभ में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया।
इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों पवन कुमार राठी अमर चंद टेलर अनिल राठी हर्ष राठी का भी माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रमो का आगाज गणपति वंदना से हुवा।एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।एक अनाम बालिका द्वारा शोले फ़िल्म के नृत्य पर प्रस्तुत कार्यक्रम ने खूब दाद बटोरी ।इस प्रस्तुति पर इनामो की भी खूब बारिश हुई।
समारोह के दौरान ही शैक्षणिक सांस्कृतिक खेल कूद क्षेत्र की विभिन प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनकी होंसला अफजाई की गई।
वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपना फोकस अपने मुख्य मकसद पर केंद्रित रखे मंजिल आपके कदमो में होगी।
गौर तलब है कि खेलो में राज्य स्तर एवम जिला स्तर पर इस विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं के दम पर केकड़ी को अनेको बार गौरवान्वित किया है।
अंत मे प्रधानाचार्य दशरथसिंह शक्तावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन बिहारी दान चारण द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!