रेलवे द्वारा उर्स मेले में यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु मऊ-अजमेर-मऊ स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05105, मऊ-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.01.23 को मऊ से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05106, अजमेर-मऊ उर्स स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.01.23 को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.20 बजे मऊ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मुहम्मदाबाद, आजमगढ, खोरासन रोड, शाहगंज, बाराबंकी, बादशाह नगर, ऐशबाग, कानपुर सेट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर व मदार जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-आसनसोल-मदार (01 ट्रिप) व अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
*1. मदार-आसनसोल-मदार उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09663, मदार-आसनसोल उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.01.23, शनिवार को मदार से 13.00 बजे रवाना होकर रविवार को 12.30 बजे आसनसोल पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09664, आसनसोल-मदार उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 30.01.23, सोमवार को आसनसोल से 01.40 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.30 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोल, गया, कोडरमा, पारसनाथ व धनबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
*2. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)*
गाडी संख्या 09655, अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.01.23, रविवार को अजमेर से 05.45 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.01.23, रविवार को दिल्ली सराय से 15.00 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Ashok Kumar Chouhan,
Chief Public Relations Inspector
Ajmer Division, North Western Railway.