जैन युवा फेडरेशन द्वारा पूजन व मौदक समर्पण कार्यक्रम आयोजित

अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन शाखा अजमेर के द्वारा मासिक पूजन कार्यक्रम की श्रंखला में आज की विशेष पूजन का आयोजन *आदिनाथ निर्वाणोत्सव* के उपलक्ष में वीतराग विज्ञान स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट पुरानी मंडी अजमेर के द्वारा संचालित *ऋषभायतन अध्यात्म- धाम* वैशाली नगर अजमेर के जिनमंदिर जी में किया गया।
प्रवक्ता विजय जैन पांड्या ने बताया इस अवसर पर सर्वप्रथम जिनेंद्र अभिषेक के साथ ही मान स्तंभ में विराजमान भगवानों के अभिषेक की क्रिया भी संपन्न की गई। इसके पश्चात पंडित धन्य कुमार जी के निर्देशन में देव शास्त्र गुरु पूजन सोलह कारण का विशेष अर्घ प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ की पूजन करके निर्वाण कांड का पाठ बोलकर भगवान के मोक्ष कल्याणक का मोदक समर्पित किया गया, साथ ही अन्य तीर्थंकरों के अर्घ् व महाअर्घ् समर्पित किए गए। पूजन के दौरान पंडित धन्य कुमार जी द्वारा तीर्थंकर आदिनाथ के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में सचिव सुरेश गदिया व अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों एवं पूजन कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वीतराग विज्ञान स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जैन युवा फैडरेशन के सदस्य संजय सोनी, सुरेश गदिया, पारस जैन मनोज पाटनी मनमोहन पाटनी, प्रमोद गंगवाल, पदम सोगानी, राकेश गदिया, विजय पांड्या व नियमित पूजन करने वाले कमलजी गट्टी, प्रसन्न जी बड़जात्या, अशोक जी बाकलीवाल, अभय कुमार जी सेठी, व अन्य साधर्मी बंधु के साथ महिला वर्ग भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात संजय जी सोनी परिवार द्वारा आगंतुक महानुभावों को प्रभावना- मोदक वितरित किए गए।
जैन यूवा फेडरेशन अजमेर द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य युवा वर्ग में धर्म के प्रति रुचि जिन शासन की प्रभावना, हमारे धर्म के आयतन जिन-मंदिर व जिन प्रतिमाओं के प्रति बहु मान व देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पण और महिमा उत्पन्न करना है।🙏🙏
विजय जैन पांड्या
9783933641

error: Content is protected !!