भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय में पार्किंग शुल्क समाप्त करने व केकड़ी में सड़क डिवाइडर निर्माण को पर्याप्त चौड़ाई लेते हुए बिना भेदभाव के पूर्ण करने हेतु ज्ञापन सौंपा,
केकड़ी 20 जनवरी(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय में वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क को समाप्त करने हेतु तथा केकड़ी शहर में सावर रोड से अजगरी सीमा तक हो रहे सड़क निर्माण व डिवाइडर निर्माण कार्य को समानता से पर्याप्त चौड़ाई लेते हुए पूर्ण करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान मैं जब चिकित्सालय में जांच व दवा तथा पर्ची शुल्क सभी मुफ्त है तो चिकित्सालय में वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क को भी समाप्त किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब मजदूर किसानों का शोषण रुक सके व अनावश्यक बहसबाजी से बचा जा सके क्योंकि गांव से दुखी होकर किसान मजदूर चिकित्सालय में इलाज के लिए आते हैं लेकिन कई बार जांच व अन्य कार्यों से रोगी के साथ आए व्यक्तियों को अस्पताल से बाहर आना जाना पड़ता है तो एक ही दिन में कई बार पार्किंग शुल्क देना पड़ता है इस पर कई बार अनावश्यक बहस व झगड़े होते रहते हैं अतः हम सरकार से मांग करते हैं कि जब इतनी बड़ी सुविधाएं सरकार मुफ्त में दे रही है तो पार्किंग शुल्क भी मुफ्त कर दिया जाना चाहिए सरकार के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है इससे गांव गरीब किसान मजदूरों को राहत मिलेगी।साथ ही उपखण्ड अधिकारी से केकड़ी शहर में सावर रोड से अजमेर रोड अजगरी की सीमा तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व डिवाइडर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी हम सराहना करते हैं इस मार्ग पर बस स्टेशन से टैगोर कॉलेज तक काफी व्यस्तता रहती है क्योंकि यह व्यवसायिक क्षेत्र हो गया ह जहां कई लाइब्रेरिया,ट्यूशन सेंटर व स्कूल कॉलेजों तथा अजमेर कोटा की तरफ जाने वाले वाहनों का सबसे ज्यादा व्यस्ततम मार्ग है अतः यहां पर्याप्त चौड़ाई लेते हुए एक समान रूप से रोड के मध्य से दोनों तरफ समान चोड़ाई लेते हुए निर्माण कार्य किया जाना चाहिए जिससे किसी को लाभ किसी को नुकसान नहीं हो समानता का व्यवहार करते ही है निर्माण करवाया जाए। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता तीन बत्ती चौराहे से जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,गोविंद जैन, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,सरवाड़ मण्डल अध्यक्ष, प्यारेलाल खींची, गणेश चौकी मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,महामन्त्री रामबाबू सागरिया,कमल सांखला,अर्जुन सिंह शक्तावत,उपाध्यक्ष महावीर साहू राजराजेश्वर व्यास,पूर्व अध्यक्ष बलराज मेंहरचन्दानी,पार्षद सुरेश साहू,दशरथ साहू,श्याम सुंदर शास्त्री,मंत्री सुरेश सेन,गिरिराज चांवला,ललित चौधरी,प्रेम शंकर शर्मा,सुरेश प्रजापत,पृथ्वीराज जीनगर,मुकेश लोहार दीपक मूंदड़ा और मुकेश मामा और नासिर मंसूरी घीसा लाल खारोल,रोहित जांगिड़, संजय बेनीवाल,कन्हैया लाल माली,भगवान भट्ट, गणेश माली सरवाड़ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!