कांग्रेसियों ने किया जिला प्रभारी मंत्री मालवीय का स्वागत

अजमेर! राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के अजमेर आगमन पर आज कांग्रेसियों ने सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया एवं क्षेत्रीय जन समस्याओं से अवगत कराया!
प्रभारी मंत्री मालवीय से प्रशासन शहरों की ओर अभियान के तहत कच्ची बस्तियों में अधिक से अधिक पट्टे दिलवाने,दुर्घटनाग्रस्त , गंभीर रूप से घायल एवं बीमार पशुओं के लिए इंडोर वार्ड की व्यवस्था करने ,लंपी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से स्वस्थ हुई गोवंश के लिए पर्याप्त चारा एवं चिकित्सा व्यवस्था करवाने, सम्भांग के सबसे बडे जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा उपलब्ध करवाने. एलिवेटेड रोड का कार्य समयबध्द करवाने माकड़वाली रोड स्थित सब्जी मंडी का लोकार्पण करवाने का आग्रह किया!

इस अवसर पर अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन पूर्व विधायक डा गोपाल बाहेती वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इन्साफ अली महेन्द्र सिह रलावता शिव कुमार बंसल शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ द्रोपदी कोली अंकुर त्यागी अजय गुर्जर तुषार सिंह यादव अर्चना सुऱाणा दीन दयाल शर्मा मुन्नवर खान धर्मेन्द्र नागवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!
शिव कुमार बंसल
निवर्तमान महासचिव
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी
9414002523

error: Content is protected !!