पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय का पथ संचलन 23 जनवरी 2023 को

केकड़ी 21 जनवरी(पवन राठी)
प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया, कि 23 जनवरी 2023 को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विद्यालय के भैया / बहिनों का पथ संचलन पूर्वाह्न 11:30 बजे नगरपालिका से प्रारंभ होकर पुलिस थाने के सामने से बस स्टैंड, पाल टॉकीज, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, घंटाघर जूनिया गेट, चुंगी नाका, जयपुर रोड़ तथा सापण्दा रोड़ चौराहा वसे सापण्दा रोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में संपन्न होगा।
पथ संचलन के दौरान नगर के नागरिकों द्वारा भैया / बहिनों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।
पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य भैया बहिनों में निरंतरता, समय बद्धता, अनुशासन, सहयोग व एकता की भावना का विकास करना है।

error: Content is protected !!