आदर्श नगर बालिका विद्यालय का वार्षिक उत्सव में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

अजमेर / राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर के वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चीयो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतिया दी, विद्यालय मे जिला व राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं व विद्यालय मे उत्कृष्ट कक्षा में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता समाजसेवी युवराज भाटी रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित जैन ने की विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल, वार्ड 38 के पार्षद देवेंद्र शेखावत मनीष सेन राकेश मेघवाल प्रभा शर्मा पुष्पा गर्ग नौरतमल जी एसडीएम से सदस्य व शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा व राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालूपुरा स्कूल के संस्था प्रधान मदन सर मौजूद रहे ! कार्यक्रम का संचालन निधि भारद्वाज ने न किया ! संस्था प्रधान सुधा माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ! विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिए!

error: Content is protected !!