केकड़ी/ ग्राम हिंगोनिया में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र अजमेर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा के निर्देशन में ग्राम एव संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम जीएसएस के अध्यक्ष महावीर पाराशर एव विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष महेश शर्मा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ने की है। प्रतियोगिता में कबड्डी ,वॉलीबॉल, दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । विभिन्न खेलों में 8 टीमों ने भाग लिया जो कि कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिंगोनिया द्वितीय स्थान महादेवपुरा टीम रही इसी प्रकार वॉलीबॉल में प्रथम स्थान स्यार द्वितीय स्थान भगवानपुरा टीम रही। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेंद्र बेरवा द्वितीय स्थान ओमप्रकाश बागरिया रहा है। प्रतियोगिता में विजेता उप विजेताओं टीमों को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि ग्राम स्तर पर युवा मंडल बनाकर नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं एवं ग्राम विकास के लिए कार्य कर सकते हैं और युवा मंडल में रहकर सामाजिक कार्य की गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण करने में अपना योगदान देना युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने भी युवाओं को खेल की खेल की भावनाओं से कहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें नियमित रूप से खेल को खेलना चाहिए जिससे अपने गांव व देश का नाम रोशन होता है। कार्यक्रम का संचालन रामावतार कुम्हार ने किया। इस दौरान समाजसेवी रामअवतार कुम्हार लोकेश सिंह महेश सिंह भागचंद मेवाड़ा सुरेंद्र सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
