लोकसभा अध्यक्ष को सम्मेद शिखर जी आने का दिया निमंत्रण

गुरुभक्त परिवार के भक्त मंडल ने की बिड़ला से भेंट
केकड़ी 22 जनवरी(पवन राठी)
अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी के भक्त मंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम नारायण बिडला से भेंट कर उन्हें महापाराना महाप्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी दी और कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
बिड़ला ने स्नेहभरे भक्त मंडल परिवार के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा”तीर्थराज सम्मेद शिखर जी एवम अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी जैसे दुर्लभ तपस्वी के दर्शन हेतु जरूर सम्मेद शिखर जी आऊंगा।”
प्रतिनिधि मंडल में भा ज पा महामंत्री जगदीश जिंदल अजय जैन कोटा लोकेश जैन कोटा सुनील जी सुरेश जी
अरुण कोयले वाले राजेश पाटनी अनिल मित्तल केकड़ी आदि सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!