ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब दर्शन पर लिखित पुस्तक़ का विमोचन
महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी बताया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है पुस्तक का विमोचन स्वामी हिरदाराम साहिब के परम शिष्य व पुष्कर स्थित श्री शातांराम उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम उदासीन व प्रबुद्धजन के करकमलों से कल सोमवार 23 जनवरी, 2023 को सांय 4ः00 बजे स्वामी काॅम्पलेक्स रसोई बेनकाॅट हाॅल के चतुर्थ तल पर आयोजित किया जायेगा जिसमे स्वामीजी के अनुयायी व समाज के बंधुओं सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेगें।
हरी चन्दनानी
सचिव
9649750811