फ्लाइंग बड्रर्स सोसाइटी द्वारा बी.एल.एस. एवं सी.पी.आर. कार्यक्रम का आयोजन: जाती हुई सांसों को बचाने की पहल

दिनांक 21 जनवरी 2022, शनिवार को फ्लाइंग बड्रर्स सोसाइटी का माहेश्वरी छात्रावास, अजमेर में सी.पी.आर. एवं बी.एल.एस. का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जयपुर ट्राॅमा हाॅस्पिटल से बी.एल.एस. और सी.पी.आर. मास्टर ट्रेनर राजकुमार राजपाल और एंजेल आॅफ सेफ्टी प्रेसिडेंट चंचल धीमान प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अजमेर आए और सभी को 3 घंटे के कार्यक्रम के दौरान बारीक-बारीक बातों से अवगत कराया।किसी सदस्य को आग लग जाये तो कैसे समझदारी से उससे बचाये ,गये में कुछ अटक जाये तो क्या करे ख़ुद अकेले है और कुछ गले में अटक जाये तो क्या करे ,रोड पर कोई दुर्घटना हो तो क्या करे कैसे सबसे पहले उसकी जाच करे और प्रथम उपचार दे कैसे उसे उठाये कहाँ से पकड़े अगर किसी को हृदयघात हो जाये तो उसे प्रथम उपचार से कैसे सहायता पहुँचाए । बहुत सी छोटी छोटी बाते जो हम दुर्घटना होने पर नज़रअंदाज़ करते है उन बारिकियों की और ध्यान आकर्षित किया ।
कार्यक्रम का संचालन नेहा अरोड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान महिला कल्याण मंडल, शुभदा के अध्यापकों को फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी की ओर से आमंत्रित किया गया।
फ्लाइंग बर्ड्स के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता से लिया तन्मयता के साथ प्रशिक्षण में भागीदारी दर्ज की।
डाॅ. राजकुमार राजपाल द्वारा जयपुर आकर प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया।

error: Content is protected !!