अजमेर | श्रीयादे जयन्ती महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विशाल भजन संध्या आयोजन सम्पन्न हुआ। भजन संध्या में वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल का स्वागत किया गया । भजन संध्या में संत श्री सुखाद जी प्रजापति,साध्वी सुश्री इन्दु कृष्णा मेड़ता सिटी,भजन पार्टी गगवाना के भजनों ने धर्म प्रेमी माताओं बहनों को भाव भीन कर दिया। कार्यक्रम में 500 से अधिक धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। कल दिनांक 23-01-2023 को प्रात: 10.00 श्री श्रीयादे जल मंदिर घुघरा घाटी जयपुर रोड से कलश यात्रा शुरु होकर मंदिर प्रांगण तक जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा
