नेताजी की जयंती पर पटेल स्कूल के होनहारों ने निकाला भव्य पथ संचलन

केकड़ी 23 जनवरी(पवन राठी)
नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती के अवसर पर पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के भैया/ बहिनों द्वारा भव्य आकर्षक पथ संचलन निकाला गया।
प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विद्यालय के भैया/ बहिनों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकाला जाता है। पथ संचलन का शुभारंभ प्रधान होनहार सिंह राठौड़ , विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल पांडे , अध्यक्ष बिरदीचन्द चंद वैष्णव ,उपाध्यक्ष काशीराम विजय ,सचिव अरविंद गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका से पथ संचलन रवाना किया।
पथ संचलन नगरपालिका से बस स्टैंड, शनि मंदिर, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर,जूनियाॅ गेट, जयपुर रोड़ सापण्दा रोड़ चौराहा से प्राथमिक विद्यालय में पहुँचा। पथसंचलन के दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,महामंत्री रामबाबू सांगरिया,भाजपा नेता दशरथ साहू ,श्यामसुंदर शास्त्री,युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मनोज कुमावत,पूर्व सरपंच राजबीर हावा सहित अनेको सामाजिक,व्यापारिक व समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।जुलूस में सुभाषचन्द बोस सहित विभिन्न महापुरुषों की जीवंत झांकियों व पटेल स्कूल के घोष की सुमधुर धुनों ने सभी को आकर्षित किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह होनहार सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति केकड़ी के मुख्य आतिथ्य, बिरदी चंद वैष्णव तथा कृष्ण गोपाल पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन करके हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने करवाया।
इस अवसर पर होनहार सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में सुभाष चंद्र बोस के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि सुभाष चंद्र बोस देशभक्त थे। उनका देश की स्वतंत्रता में बहुत अधिक योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में बिरदी चंद वैष्णव ने आभार व्यक्त करते हुए बताया, कि पथ संचलन से जीवन में निरंतरता, समयबद्धता, अनुशासन, सहयोग व एकता की भावना का विकास होता है। किसी भी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करने से सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी, माया ओझा प्रधानाध्यापिका बालिका विभाग, विनीता जोशी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विभाग तथा सभी आचार्य/ दीदी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन घीसा नाथ योगी ने किया।

error: Content is protected !!