कायड़ विश्राम स्थली पर अस्थाई रूप से दो इंदिरा रसोई खोलने का आग्रह

विजय जैन
अजमेर। शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने जिला कलेक्टर से ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के दौरान कायड़ विश्राम स्थली पर अस्थाई रूप से दो इंदिरा रसोई खोलने का आग्रह किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने जिला कलेक्टर अंशदीप को एक पत्र लिखा है पत्र में कहा गया कि अजमेर में ख्वाजा साहब के 811वें उर्स का धार्मिक आयोजन परंपरागत रूप से होने जा रहा है इसमें आने वाले अधिकांश श्रद्धालु जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली में आश्रय लेते हैं क्योंकि विश्राम स्थली शहर से दूर है इसलिए वहां भोजन इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है इसलिए जायरीन की सुविधार्थ राज्य सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना के तहत विश्राम स्थली पर इंदिरा रसोई की दो यूनिट अस्थाई रूप से स्थापित करने का आग्रह किया गया जिससे उर्स में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती दर पर भोजन की सुविधा हो सकेगी।

error: Content is protected !!