राजकीय बालिका उच्च माध्यवार्षिकोत्सवमिक विद्यालय बघेरा में हुआ वार्षिकोत्सव

केकड़ी, 23 जनवरी(पवन राठी)केकड़ी विधान सभा के ग्राम बघेरा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा में वार्षिक उत्सव और पुरुष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे बघेरा ग्राम पंचायत बघेरा के सरपंच लाला राम जाट , विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक , भामाशाह गोविंद सिंह राठौड़, ओम प्रकाश सुवालका , राम अवतार मेघवंशी , छोटू लाल झारोटिया, वेद प्रकाश मीणा, सत्यनारायण मीणा, सरस्वती धाभाई , एम जी जी एस स्कूल से ओम प्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद रहे ,सभी का स्वागत किया , बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल बहादुर सिंह शक्तावत ने सभी का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार विजया पाठक (दैनिक नवज्योति) व पत्रकार ललित नामा(सरेह राह) का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति नन्ही मुन्ही बालिकाओं द्वारा दी गई। मंच संचालक सरोज नरुका ने किया।

error: Content is protected !!