सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती पर दिया रक्तदान जागरूकता का संदेश

केकड़ी 23 जनवरी(पवन राठी)
सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती के उपलक्ष पर राजकीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक केकडी ने शहर के मुख्य मार्गो में रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गनपतराज पूरी ने बताया कि केकडी क्षेत्र को रक्तदान जागरूकता में अव्वल बनाने हेतु जन सहयोग अतिआवश्यक होता है इसी जनजागरण के उद्देश्य से आज सुभाषचंद्र बोस जयंती के उपलक्ष पर बालक एव बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान महादान के नारों से शहर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड रोड, घण्टाघर चौराहा, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी खिड़की गेट को नए रक्तदाताओ को जागरूक किया । जागरूकता रैली के दौरान काउंसलर विनोद साहू ने छात्र छात्राओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया एवँ बढ़ते कदम संस्थान के रक्तदान शिविर प्रभारी दिनेश वैष्णव ने रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक के डॉ. अभिषेक पारीक के आग्रह पर सन्त निरंकारी मंडल केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी के निर्देशानुसार संत निरंकारी सेवादल के, मनीष आचार्य ,शंकर सामरिया ,उदय शिवानी ,राम चन्द टहलानी ने रक्तदान जागरूकता रैली में शामिल हुए बालक बालिकाओं को अल्पाहार दिया। राजकीय बालक बालिका विद्यालय से व्याख्याता पुरुषोत्तम सैनी, रमेश डसानिया, विनोद कुमार जैन, ऋतु पराशर का सहयोग रहा। नर्सिंग स्टूडेंट बाबूलाल, कुलदीप ने शहर के प्रतिष्ठानो को रक्तदान हेतु प्रेरित करने वाले ब्रोशर वितरित किये।

error: Content is protected !!