अजमेर ! ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज अपराह्न राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कियेॆ !
इस अवसर पर कर प्रदेश एवं देश में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की ! इस अवसर पर बुलंद दरवाजे पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया गया मुख्यमंत्री के संदेश में सांप्रदायिक एकता एवं अखंडता के प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की के सालाना उर्स पर सभी देश एवं प्रदेश वासियों को मुबारकबाद दी तथा देश एवं प्रदेश में कौमी एकता अखंडता खुशहाली अमन चैन के दुआ की।
मुख्यमंत्री गहलोत के पैगाम में कहा कि ख्वातीन और हजरात।
मुझे खुशी है की इस साल वली हिन्द सूफी हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रह.अलैह गरीब नवाज 811वां उर्स मुबारक मनाया जा रहा है।
हिदुस्तान की सरजमी को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रह.अलैह गरीब नवाज जैसे औलियाओं ने हमेशा खुदाई खिदमत और रुहानी तालीमात से दुनिया को फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने समाज के कमजोर गरीब और बेसहारा लोगो की खिदमत करने एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने, मुल्क की बेहबूदी और परवर दिगार की इबादत करने पर जोर दिया।
आज के दौर में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही है, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कोमी यकजहती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है !
ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के दिगार मुल्कों से भी सभी मजहबों के जायरीन उर्स के मौके पर अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर तशरीफ़ लाते है !
मुझे उम्मीद है उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन गरीब नवाज की रूहानी तालीमात हासिल कर अमन चैन खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर – दूर तक फैलायेंगे।
में इस मुबारक मोके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर खिराजे अक़ीदत पेश करता हूँ। साथ ही उर्स मुबारक के मौके पर यहां तशरीफ़ लाने वाले तमाम जायरीनों का इस्तक़बाल करते हुए उर्स की कामयाबी के लिए दुआ करता हूँ!
इस अवसर पर दरगाह कमेटी एवं अंजुमन कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा जी ने दस्तारबंदी की एवं खादिम यासीर गुर्दे जी ने जियारत कराई।
इस अवसर पर वक्फ बोर्ड ऑफ राजस्थान के चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डा श्रीगोपाल बाहेती पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया हाजी कय्यूम खान हाजी इंसाफ अली, मदरसा बोर्ड सदस्य असरार कुरेशी, शिव कुमार बंसल,कांग्रेस नेता इंसाफ आजाद, वक़्फ़ बोर्ड बारां सचिव दानिश खान, बूंदी वक़्फ़ चैयरमेन इकरामुद्दीन बबलू, गागरोन सदर अरबाज खान, अजीज खान भवानी मंडी, चौहान अजय कृष्ण तैन्गैर इंसाफ आजाद महमूद खानअब्दुल फरहान मुबारक अली चीता एडवोकेट सम्राट उटडा पार्षद मुन्नवर खान मेहराज खान आरिफ हुसैन कल्पना भटनागर अकबर हुसैन कैलाश जालीवाल द्रौपदी कौली अब्दुल सलाम नासिर हुसैन एडवोकेट एजाज अहमद इरफान अली अजीज खान असरार कुरेशी नसीम खान अरबाज खान अकबर हुसैन अशोक सुकरिया चेतन पंवार महैन्द्र जोधा सहीत बड़ी संख्या में कांग्रेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे !
राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ खानू खान बुधवाली ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की चादर पेश की जाएगी ! सोनिया गांधी की चादर पेश करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं इमरान प्रतापगढ़ी अजमेर आएंगे
!
डॉ खानु खान बुधवाली
चेयरमैन राजस्थान बक्फ बोर्ड
+919829047860