चिरंजीवी योजना के संविदा कार्मिक 27 से करेंगे कार्य का बहिष्कार

केकड़ी 25 जनवरी (पवन राठी)राज्य सरकार द्वारा बनाये गए कॉन्त्रकटुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स में जारी NHRM की जारी लिस्ट में 2015 से कार्यरत चिरंजीवी कार्मिको को बाहर रखे जाने के विरोध में सभी चिरंजीवी योजना के कार्मिक 27 जनवरी को कार्य का बहिष्कार करेंगे।
जिला अस्पताल के पी एम ओ डॉ जी आर पुरी ने बताया कि चिरंजीवी कार्मिको द्वारा कार्य बहिष्कार का नोटिस प्राप्त हुवा है जिसकी सूचना मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु अवगत करवा दिया गया है।

error: Content is protected !!