रैगरान विष्णु मन्दिर प्रांगण पर झंडा रोहण समारोह

आज दिनांक 25 जनवरी 2023 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारो बारी अजमेर द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस झंडा रोहण समारोह का आयोजन कल दिनांक 26 जनवरी 2023 गुरूवार को रैगरान विष्णु मन्दिर प्रांगण पर डिग्गी तालाब के पीछे, अजमेर में प्रातः 9ः00 मनाया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया ने बतया कि समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजवीर कुलदीप एसोसिएट प्रोफेसर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर एवं समारोह के विषिष्ठ अतिथि श्रीमान् चन्द्रषेखर बालोटिया (काकु) पार्षद नगर निगम अजमेर होगे। समारोह की अध्यक्षता श्री रूपचन्द बोहरा कोषाध्यक्ष रैगरान पंचायत समिति मलूसर अजमेर व श्री मदनलाल बारोलिया (नेताजी) पूर्व वाटरबक्ष चैयरमैन नगर निगम अजमेर के द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी।
अरविन्द धौलखेडिया
अध्यक्ष
मो. 9314667613

error: Content is protected !!