केकड़ी 25 जनवरी (पवन राठी)अजमेर विद्युत वितरण निगम की समझौता समिति की बैठक बुधवार को
दिनांक 25 -01 2023 को अधिशासी अभियंता कार्यालय केकड़ी पर समझौता समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी श्रीमान अरुण जी जांगिड़ ने की समिति में सहायक अभियंता श्री मुकेश मीणा आंतरिक अंकेक्षण अजमेर से श्वेतांक त्यागी सहायक राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल खटीक नाथू लाल जी महावर उपस्थित थे समिति ने राजस्व से संबंधित 40 प्रकरणों में से 35 प्रकरणों को सुना गया और निस्तारण कर मौके पर ही राहत प्रदान की गई।
