आरपीएससीः- अनुचित साधन, नकल आदि के प्रकरणों की सूचना के लिए आयोग ने जारी किया दूरभाष नंबर

अजमेर, 25 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं में अनुचित साधन, नकल आदि के प्रकरण एवं अवांछनीय गतिविधियों की सूचना अब सीधे आयोग कार्यालय को भी दी जा सकती है। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की सूचनाऐं उनके दूरभाष संख्या 0145-2635211 पर दी जा सकेंगी। सूचना प्रदान करने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। झूठी या भ्रामक सूचना देने पर यथोचित कार्यवाही की जा सकती है।

error: Content is protected !!