न्यायालय पर अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश कुंतल जैन-उपखंड कार्यालय पर एस डी ओ विकास पंचोली बार रसभा भवन पर बार अध्यक्ष राठौड़ ने किया झंडा रोहण
========================
केकड़ी 26 जनवरी(पवन राठी)74 वे गणतंत्र दिवस पर प्रातः 8 बजे अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पर अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या 2 श्रीमती कुंतल जैन द्वारा ध्वजा रोहन कर पुलिस टुकड़ी की सलामी ली।छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया।
उपखंड कार्यालय पर 8-30बजे उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली द्वारा ध्वजा रोहण कर सलामी ली गई छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया।
बार सभा भवन पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा ध्वजा रोहण किया गया छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया बार सदस्यो द्वारा भी उसका अनुसरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या 2 श्रीमती कुंतल जैन अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या एक श्रीमती अंबिका सोनी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक युवराज सिंह गुजर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो श्रीमती कविता राणावत उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली बार महासचिव विशाल राजपुरोहित बार सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन कोषाध्यक्ष कुश बागला वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत जैन नवल किशोर पारीक हेमराज कांनावत नंद किशोर वर्मा रामप्रसाद कुमावत मुकेश गढ़वाल रोडुमल सोलंकी नरेंद्र कुमार जैन नरेंद्र कुमार लोधा दशरथ सिंह काण्डलोत हनुमान प्रसाद शर्मा कमलेश कांसोटिया घनश्याम वैष्णव योगेंद्र सिंह विष्णु तेली पवन राठी विनोद सातिवाल सहित अनेक सदस्य गण उपस्थित रहे।
